बेंगलुरू : कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को उप मुख्यमंत्री जी.परमेश्वरा व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर के बीच बागी कांग्रेस विधायकों को मुंबई भेजे जाने पर तकरार शुरू हो गई।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमेश्वरा ने भाजपा सांसद पर अपने विधायकों को मुंबई पहुंचाने के लिए विमान की व्यवस्था करने का आरोप लगाया। भाजपा के नेता ने इस आरोप से इनकार किया।
परमेश्वरा ने ट्वीट किया, सरकार को अस्थिर करने में भाजपा की भूमिका के चिन्ह हर जगह मिले हैं। यह शर्मनाक है कि पार्टी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है और पिछले दरवाजे से सत्ता पाने की कोशिश कर रही है, जब राज्य बदतर सूखे का सामना कर रहा है।
उन्होंने एक रिपोर्ट संलग्न की, जिसमें कहा गया कि कर्नाटक से मुंबई जाने के लिए बागी कांग्रेस व जद (एस) विधायकों द्वारा इस्तेमाल किया गया विमान भाजपा सांसद से जुड़ी कंपनी का था।
चंद्रशेखर ने जवाब दिया कि विमान वाणिज्यिक है जिसका इस्तेमाल कांग्रेस मंत्रियों ने बीते समय में भी किराए पर किया है। भाजपा नेता ने कहा, इसलिए मुझे या एक विमान को या भाजपा को अपने धूर्त भ्रष्ट अवसरवादी गठबंधन के संकट के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराएं।