नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। तापमान में हालांकि गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मंगलवार सुबह आद्र्रता 68 फीसदी रही।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है और आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, सोमवार को पारा 28 और 36.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी स्काईमेट के अनुसार, मंगलवार को मुंबई, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।