कोलकाता : यहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार तड़के एक विमान का रख-रखाव संबंधी काम करते समय स्पाइसजेट के एक तकनीशियन की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक प्रशिक्षु तकनीशियन रोहित भूषण पांडे की बुधवार तड़के 1.45 पर मौत हो गई।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, वह क्यू400 विमान में रख-रखाव का कार्य कर रहा था, तभी दुर्घटनावश लेंडिंग गियर के दरवाजे में वह फंस गया। उसकी मौत लगभग घटनास्थल पर ही हो गई थी।
अधिकारी ने कहा, नागरिक विमानन के महानिदेशक घटना की जांच कराएंगे। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के समय पांडे खंड संख्या 32 में पार्क विमान के राइट हैंड मैन लेंडिंग गियर व्हील वेल क्षेत्र में काम कर रहा था।