बीजिंग : चीन और अमेरिका की वार्ताकार टीमों के प्रमुखों ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच हुए समझौते को आम सहमति से लागू करने के तरीके पर चर्चा की। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में बताया कि चीनी वाइस प्रीमियर लियु ही ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर और राजस्व सचिव स्टीवन मुंशीन से मंगलवार की शाम को फोन पर बात की।
समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि, फोन पर हुए बातचीत का प्रमुख उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग के बीच बीते महीने जापान में हुए जी20 सम्मेलन के मौके पर दोनों देशों के बीच हुई बैठक के दौरान हुए समझौते को लागू करना था।
बयान के अनुसार, बातचीत में वाणिज्य मंत्री झोंग शान भी शामिल थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वार्ता दोनों देशों के बीच शेष व्यापारिक विवादों को हल करने के उद्देश्य से की गई थी।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष इन वार्ताओं को उचित रूप से जारी रखेंगे। चीन के साथ व्यापारिक मतभेद के संदर्भ में मंगलवार को एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, व्यापारिक सौदों पर बातचीत की जा रही है या बातचीत के लिए माहौल बनाया जा रहा है। हमारे साथ कई वर्षों तक अन्य देश बहुत ही गलत तरीके से पेश आए, लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं।
इससे पहले 29 जून को ट्रंप और शी ने दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापारिक संघर्ष के युद्धविराम के लिए सहमति व्यक्त की थी। इसके बाद वाशिंगटन ने बीजिंग पर नए शुल्क लगाने पर रोक लगा दी थी और अमेरिकी कंपनियों को चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई को उत्पाद को बेचने की अनुमति देने पर सहमत हुई थी।