नई दिल्ली : घरेलू यात्री कारों की बिक्री में गिरावट जारी है। जून महीने में इसमें 24.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। उद्योग क्षेत्र पर निगाह रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, जीएसटी के कारण उच्च लागत, कम मांग और पर्याप्त तरलता की कमी इसका मुख्य कारण है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (एसआईएएम) के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री कार की बिक्री जून 2018 के दौरान बेची गई 183,885 कारों के मुकाबले 139,628 कारों पर आ गई है।
अन्य यात्री वाहनों में भी भारत में बिकने वाले यूटिलिटी वाहनों की संख्या जून 2019 में 0.99 फीसदी घटकर 72,917 रह गई। पिछले महीने कुल 13,187 वैन बेची गई। इसमें जून-2018 के मुकाबले 18.7 फीसदी की कमी दर्ज की गई।
कुल मिलाकर, यात्री वाहन की बिक्री जून में 17.54 फीसदी घटकर 273,748 वाहनों के मुकाबले 225,732 वाहन रह गई है।