उलान बटोर : पश्चिमी मंगोलिया में एक 39 वर्षीय महिला को उसके सात वर्षीय बेटे ने गलती से गोली मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार को गोवी-अल्ताई प्रांत में हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का मानना है कि लड़के ने गलती से अपनी मां को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि गोली चलने से लड़के की पांच वर्षीय बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है। पुलिस ने लोगों से बंदूकें बच्चों की पहुंच से दूर रखने की अपील की।