कोलंबो : श्रीलंका की संसदीय चयन समिति (पीएससी) ने 21 अप्रैल ईस्टर संडे पर हुए सिलसिलेवार हम विस्फोठो मामले की जांच करते हुए कोलंबो के पांच सितारा होटल ताज समुद्रा को उस दिन की अतिथि सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसी अलावा जिन्होंने उस दिन होटल में नाश्ता किया, उनकी भी सूची मांगी गई है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया ने दी।
डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पीएससी की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष आनंद कुमारसिरी द्वारा यह घोषणा की गई। कुमारसिरी ने कहा कि इस सूची को प्राप्त करने से यह समझने में मदद मिल सकती है कि कई होटलों पर हमला करने वाले आंतवादियों ने आखिर ताज समुद्रा होटल को क्यों बख्श दिया।
जिन पांच सितारा होटलों को हमले का निशाना बनाया गया था, उनमें शांगरी-ला, सीनामन ग्रांड, किंग्सबरी और ट्रॉपिकल इन थे। 2009 में गृह युद्ध समाप्त होने के बाद से इस द्वीप राष्ट्र में हुए सबसे क्रूर हमलों में 250 से अधिक लोग मारे गए और 500 अन्य घायल हो गए थे।