कराची :ऐतिहासिक फिल्म द लायन किंग के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आवाज पर पाकिस्तानी अभिनेता शान शाहिद के टिप्पणी करने पर शाहरुख के प्रशंसकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया।
इस महीने की शुरुआत में फिल्म के प्रचार वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए शान ने ट्वीट किया था : प्लीज, हिंदी डबिंग के साथ इस तरह की एक खूबसूरत फिल्म को बर्बाद न करें। इस प्रोमो में शाहरुख खान की आवाज बिल्कुल वैसी ही है जैसी किसी दूसरी फिल्म में रहती है। द लायन किंग के लिए कम से कम उन्हें अपने भाव और अपनी आवाज बदलनी चाहिए थी।
हालांकि प्रोमो में शाहरुख की आवाज है ही नहीं, बल्कि उनके बेटे आर्यन खान की आवाज है जिन्होंने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है, जबकि शाहरुख ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है।
शान के ट्वीट पर शाहरुख के प्रशंसक भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शान की कड़ी आलोचना की।
एक यूजर ने ट्वीट किया : शान, तुम ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हो। फिल्म के हिंदी संस्करण को देखने के लिए तुम पर कोई दबाव नहीं डाल रहा है। तुम इसे अंग्रेजी में देख सकते हो।