नई दिल्ली:। दिल्ली में शनिवार को एक पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 9 बजे दिलशाद गार्डन के पास झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ।
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, पीतल के नल की पैकेजिंग करने वाले तीन-मंजिला कारखाने के भूतल पर एक शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग दूसरी मंजिल तक फैल गई और एक बड़ा विस्फोट हुआ। कार्डबोर्ड के टुकड़ों को जमा करने के लिए दूसरी मंजिल का इस्तेमाल होता था।
कारखाने में हादसे के दौरान 70 के करीब लोग काम कर रहे थे। हालांकि, ज्यादातर कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन तीन लोग शोएब, मंजू और संगीता बाहर नहीं आ सके।
बाद में अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने उनके शव बरामद किए।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, मौके पर 26 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और बचाव कार्य किया गया।
कारखाने के पर्यवेक्षक प्रदीप ने कहा कि जाफराबाद निवासी नईम अहमद के स्वामित्व में फैक्ट्री चार साल से चल रही है।
–