बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी से मीडिया सेल कार्यालय का उद्घाटन करवाया। पहले मीडिया सेल कार्यालय का उद्घाटन खुद पुलिस अधीक्षक को करना था, लेकिन अचानक एसपी ने चतुर्थ श्रेणीकर्मी हाफिज बेग से उद्घाटन करवा कर सभी पुलिसकर्मियों को चौंका दिया।
बाद में मीडिया से बात करते हुए एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा, यह मीडिया सेल कार्यालय न्यूज पोर्टल, सोशल मीडिया और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों पर नजर रखेगा और पत्रकारों को सहूलियत भी देगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, बेग पिछले 29 सालों से सभी को चाय-पानी कराने का काम करते आए हैं, इतना सम्मान पाने का हक तो बनता है।
उद्घाटन करने के बाद बेग ने कहा कि पहले उन्हें कुछ नहीं मालूम था, वे उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को पानी पिला रहा था, अचानक एसपी साहब ने अपने पास बुलाया और फीता काटने के लिए कैंची थमा दी।उन्होंने कहा कि इस नौकरी में यह अवसर भी मिलेगा, कभी उम्मीद नहीं की थी।