मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तड़के सुमेरा पंचायत की मुखिया अंगूरी खातून के पति मोहम्मद अलीशान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मुखिया के पति अलीशान गोबरसही गांव से एक मोटरसाइकिल से सुमेरा वापस लौट रहे थे, तभी फरदो पुल के समीप अपराधियों ने उन्हें घेरकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी। मुखिया के पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) नीरज कुमर सिंह के अनुसार, घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इधर, घटना से आक्रोशित लोग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को जाम कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।