ह्यूस्टन : अमेरिका के दक्षिणपूर्वी टेक्सास में एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन शहर के लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में विक्टोरिया काउंटी में एक वैन चला रही महिला के साथ दो पुरुषों और दो बच्चों की शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सात अन्य लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
विभाग के अनुसार, 10 लोगों को ले जा रही वैन एक रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी कि तभी 18 पहिया वाले एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद वैन सड़क पर अन्य वाहनों के बीच आ गई और एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।
भिड़ंत होने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।