प्रदीप शर्मा
नई दिल्ली : मिनर्वा पंजाब सहित पांच अन्य आई-लीग क्लबों ने फुटबाल की नियामक संस्था फीफा को पत्र लिखकर भारतीय फुटबाल में हस्तक्षेप करने और इसे बचाने की मांग की है।
फीफा को लिखे पत्र पर मिनर्वा पंजाब के मालिक रणजीत बजाज के हस्ताक्षर हैं। इन क्लबों ने जो मुख्य मुद्दा उठाया है वह अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को एआईएफएफ और आईएमजी रिलायंस के बीच हुए करार के आधार पर शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट का दर्जा है।
मिनर्वा पंजाब ने पत्र में वन नेशन, वन लीग का मुद्दा उठाया है और आई-लीग क्लबों और लीग के साथ क्या होगा, इस पर अपने विचार दिए हैं। इसके अलावा वह लीग और क्लबों की भी स्थिरता के लिए मदद चाहते हैं।
मिनर्वा पंजाब ने आखिर में एआईएफएफ के कामकाज के तरीके की जांच करने के लिए इन्फेन्टिनो से एक जांच समिति भी गठित करने का अनुरोध किया है।
–