प्रदीप शर्मा
एग्जिट पोल में यह साफ हो गया है कि हरियाणा में बीजेपी और महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना फिर से सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा में 60 से ज्यादा सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है, जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ बीजेपी 211 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमा सकती है। NDTV के Poll of Exit Polls के अनुसार हरियाणा और महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. महाराष्ट्र की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 211 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, हरियाणा में बीजेपी 64 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है. कांग्रेस की बात करें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन को 64 सीटें मिलती दिख रही है वहीं, हरियाणा में कांग्रेस को केवल 14 सीटों से संतोष करना पड़ा सकता है।
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस ने शरद पवार की पार्टी NCP के साथ चुनाव से पहले गठबंधन किया था. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 है. वहीं, हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर आएंगे। बता दें कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं और पिछले विधानसभा चुनावों में दोनों जगह कांग्रेस को मात देकर बीजेपी सत्ता में आई थी. ऐसे में जहां भारतीय जनता पार्टी पिछले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद में है. वहीं कांग्रेस खोई ज़मीन वापस लेने के लिए बेक़रार है. महाराष्ट्र में BJP 150 सीटों पर किस्मत आजमा रही है, वहीं, शिवसेना ने गठबंधन समझौते के तहत 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा बाकी सीटों पर गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस 146 और एनसीपी 117 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वर्तमान विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना को मिलाकर 217 सीटें हैं, वहीं, कांग्रेस-NCP गठबंधन के पास 56 सीटें हैं।
एबीपी न्यूज और सी-वोटर्स के सर्वे के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 204 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 69 सीटें मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. अन्य पार्टियों के खाते में 15 सीटें आ सकती हैं।
इंडिया न्यूज और पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल्स के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 194-203 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 79-84 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य पार्टियों के खाते में 6-10 सीटें आ सकती हैं।
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल्स के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में 71 सीटें आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, अन्य को 8 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।
इंडिया टूडे-एक्सिस माई इंडिया ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 166-194 सीटें मिलने की उम्मीद जताई, जबकि कांग्रेस-NCP गठबंधन को 72-90 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 22-34 सीटें जा सकती हैं।