प्रदीप शर्मा
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी राजनीतिक उठापटक चरम पर है। इस बीच कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा कि उनकी पार्टी परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है और सही समय आने पर फैसला लेगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी की वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अशोक चव्हाण ने कहा, ‘बीजेपी अपने सहयोगियों से किए वादे ही नहीं पूरे कर पा रही है, जिससे महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। हम इंतजार कर रहे हैं और परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। सही समय आने पर हम फैसला लेंगे।
एनसीपी-कांग्रेस के शिवसेना के साथ जाने के सवाल पर महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ बाला साहब थोराट ने कहा, ‘हम इस रणनीति पर नहीं चल रहे हैं, हम सिर्फ देख रहे हैं कि कैसे चीजें सामने आ रही हैं। हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। वे सिर्फ सत्ता में बड़ा हिस्सा लेने के लिए लड़ रहे हैं।’
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी के पास 105, शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास कुल 44 विधायक हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कुल 145 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। शिवसेना की मांग है कि बीजेपी 50-50 फॉर्म्युले पर चले और ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद बीजेपी और शिवसेना में बांटा जाए।