प्रदीप शर्मा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल लड़ाकू विमान डील को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसेफ ने फैसला सुनाते हुए राफेल घोटाले की जांच के दरवाजे खोल दिए हैं. लिहाजा अब इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से होनी चाहिए। इस घोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाना चाहिए. राहुल गांधी का यह ताजा बयान राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायमूर्तियों की पीठ के फैसले के बाद आया है।
इससे पहले भी राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग कर चुके हैं. राहुल गांधी राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ तक कह दिया था. उन्होंने कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट भी मान चुका है कि चौकीदार चोर है।
इसके बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक अवमानना की याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद राहुल गांधी को माफीनामा देना पड़ा था. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने लंबी दलीलों के बाद राहुल गांधी के माफीनामा को स्वीकार कर लिया।
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को क्लीनचिट मिलने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी बिना जजमेंट पढ़ें खुशी मना रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके मंत्री देश को एकबार फिर गुमराह कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अब राफेल के आपराधिक जांच का दायरा खोल दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा है कि संवैधानिक वजहों से सुप्रीम कोर्ट के हाथ बंधे हो सकते हैं पर जांच एजेंसियों के नहीं।
सुरजेवाला ने कहा कि राफेल मामले के कई पहलू संविधान के अनुच्छेद 32 से बाहर का है. अनुच्छेद 32 सुप्रीम कोर्ट के हाथ बांधता है पर पुलिस या सीबीआई के नहीं. कोर्ट ने पैरा 73 और 87 में साफ़ कहा है. इस मामले में सबूत जुटाना जांच एजेंसियों की ज़िम्मेदारी है क्योंकि उनके हाथ खुले हैं. कोर्ट ने कहा है किसी तरह की जांच में कोर्ट का आज का या पिछला फैसला कोई अड़चन नहीं डालेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राफ़ेल पर 9 सवालों का सरकार ने आजतक जवाब नहीं दियाय. वे सवाल आज भी बरक़रार हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुशी मनाने के बजाय इसकी जांच कराए।