प्रदीप शर्मा
ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह पूरी दिल्ली के सीएम हैं। कोई किसी भी दल, जाति-धर्म से हो वह सबके लिए काम करेंगे। केजरीवाल ने ‘नई तरह की राजनीति’ के लिए दिल्लीवासियों को श्रेय देते हुए कहा कि अब पूरे देश की राजनीति बदल रही है। उन्होंने अगले पांच साल के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का साथ मांगा तो दिल्ली के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भी आशीर्वाद की अपेक्षा की।
केजरीवाल ने छह मंत्रियों के साथ शपथ के बाद कहा, ‘आज आपके बेटे ने तीसरी बार शपथ ली है। यह मेरी जीत नहीं है। यह आपकी और एक-एक दिल्ली वाले की जाती है। एक-एक मां, बहन, युवा, स्टूडेंट और परिवार की जीत है। पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि एक-एक दिल्ली वाले की जिंदगी में खुशहाली ला सकें। हमारी कोशिश रही कि किस तरह दिल्ली का खूब तेजी के साथ विकास हो। अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी। सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की बात नहीं है।’
अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को साथ लेकर चलने का आश्वासन देते हुए कहा, ‘अभी चुनाव हुए कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया। कुछ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। कुछ लोगों ने कांग्रेस और अन्य को वोट दिया। आज जब मैंने सीएम पद की शपथ ली है मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। मैं आप, बीजेपी, कांग्रेस और दूसरी पार्टी वालों का भी मुख्यमंत्री हूं। पिछले पांच साल मैंने किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया। मैंने किसी का काम यह कहकर नहीं रोका कि तुम दूसरी पार्टी के हो। मैंने सबके काम किया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता चला यह मोहल्ला बीजेपी वालों का है मैंने वहां भी काम कराया। मैं 2 करोड़ दिल्लीवासियों को यह कहना चाहता हूं कि चुनाव खत्म हो गया। आपने जिसको वोट दिया अब आप सभी मेरा परिवार हो। आप चाहे किसी भी पार्टी के हो आप मेरे परिवार के हिस्सा हो, कभी कोई काम हो मेरे पास बेहचिक आना। सबका काम करूंगा चाहे कोई किसी पार्टी, किसी धर्म या जाति का हो।’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास के लिए सभी का साथ मांगते हुए कहा, ‘अभी दिल्ली के लिए बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं। मैं अकेले नहीं कर सकता। हम सब मिलकर काम करेंगे। चुनाव खत्म हो गए। चुनाव में राजनीति होती है। एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी होती है। हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ बोला हमने उन्हें माफ कर दिया आज, मैं उनसे भी निवेदन करता हूं जो कुछ उठापटक हुई भूल जाओ। मैं सारी पार्टियों के साथ मिलकर दिल्ली का विकास करना चाहता हूं। मैं केंद्र के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। मैं दिल्ली को दुनिया का सबसे अच्छा शहर (हालांकि वह प्रवाह में वह देश बोल गए) बनाना चाहता हूं। मैंने पीएम को भी न्योता भेजा था वे कहीं और व्यस्त हैं आ नहीं पाए। लेकिन मैं इस मंच से दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए पीएम का भी आशीर्वाद चाहता हूं।’
दिल्लीवासियों को नई तरह की राजनीति का श्रेय देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आपने इस चुनाव में नई राजनीति को जन्म दिया है। एक नई राजनीति इस देश में पैदा हुई है, काम की राजनीति, स्कूल की राजनीति, अस्पताल की राजनीति, सस्ती बिजली की राजनीति, अच्छी सड़कों की राजनीति, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राजनीति, 21 वीं सदी की राजनीति।’ इन्होंने इस एक कविता के जरिए समझाया।
नई राजनीति का डंका पूरे देश में बज रहा है। देशभर से खबर आ रही है फलानी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बनानी शुरू कर दी है, फलानी सरकार ने बिजली मुफ्त कर दी है। दिल्ली वालों आपने कमाल कर दिया है। पूरे देश में डंका बज रहा है। अब कोई नेता कहता है कि सरकारी स्कूल ठीक नहीं हो सकते तो लोग कहते हैं दिल्ली की ओर देखो। कोई कहता है कि सरकारी अस्पताल नहीं सुधर सकते तो लोग कहते हैं कि दिल्ली की ओर देखो, दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदल दी है।’
केजरीवाल ने आम लोगों को दिल्ली का निर्माता बताते हुए कहा कि नेता आते-जाते रहते हैं, पार्टी आती-जाती रहती है दिल्ली इन लोगों की वजह से आगे बढ़ती है। कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री करता जा रहा है। दोस्तों इस दुनिया के अंदर जितनी भी अनमोल चीजें हैं भगवान ने फ्री बनाई है। केजरीवाल ने कहा कि आने वाला समय भारत का होगा। पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा। लंदन, अमेरिका, अफ्रीका में भारत का डंका बजेगा और यह संभव इस नई राजनीति से होगा।