प्रदीप शर्मा
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में जारी हिंसा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं। धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वह अच्छा काम कर रहे हैं। वह एक मजबूत नेता हैं। धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत अच्छा काम कर रहा है। एकाध घटनाओं पर मैंने उनसे बात नहीं की है।’
ट्रंप का यह बयान अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले आशंका जताई गई थी कि ट्रंप के दौरे के समय दिल्ली का माहौल जानबूझकर खराब करने की साजिश हो सकती है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने ट्रंप से CAA के विरोध में जारी हिंसा पर सवाल पूछ लिया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर ट्रंप ने साफ कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इस पर चर्चा नहीं की है, यह भारत का अपना मामला है। उन्होंने कहा, ‘हमने पीएम मोदी के साथ धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की है, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि भारत में लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले। अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए कड़ी मेहनत की है।’
डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा शुरू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध के नाम पर हिंसा की जा रही है। इस हिंसा में अब तक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 10 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के चलते भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि सोमवार को उनके पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नहीं थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं होने के कारण स्थिति और बिगड़ती गई।