प्रदीप शर्मा
देश में अब तक 170 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 47 मामले हैं। बढ़ते खतरे को देखकर भारत ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर 36 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है। वहीं, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने का फैसला किया है।
इस बीमारी के कारण दुनिया भर में 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब दो लाख लोग इससे संक्रमित हैं. मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के पुष्ट मामलों के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में एक विदेशी समेत 10 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किये गए हैं. महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 42 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 संक्रमित मामले हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं. लद्दाख में मामले बढ़कर आठ हो गए हैं जबकि जम्मू कश्मीर में तीन मामले हैं. तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं. राजस्थान में भी दो विदेशी नागरिकों समेत चार संक्रमण के मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, और पंजाब में संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए हैं. हरियाणा की बात करें तो यहां 14 विदेशी नागरिकों समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस के चलते पूरे दुनिया के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. इसका असर बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 27,000 अंक से नीचे चला गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,818.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,050.90 पर खुला. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1758.20 अंक यानी 6.09 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 27,111.31 अंक पर आ गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 509.40 अंक यानी 6.02 प्रतिशत गिरकर 7,959.40 अंक पर चल रहा है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान मास्क, रूमाल से चेहरे को ढंककर रखने की सलाह दी. कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई हैं. हालांकि वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस आयुक्त ने धारा-144 लागू कर दी है. यह आदेश बुधवार को जारी किया गया. बताया गया है कि धारा-144 आगामी 5 अप्रेल 2020 तक जिले में लागू रहेगी. इस आशय की जानकारी नोएडा बुधवार देर रात नोएडा पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी की गयी।
भारतीय रेल ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 168 हो गई है. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से घर से कम निकल रहे हैं, जिस वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई. इसी देखते हुए रेलवे के विभिन्न जोनों ने ट्रेनें रद्द करने का कदम उठाया है. रद्द की गई ट्रेनों में टिकट करवाने वाले यात्रियों को सूचित किया जा रहा है।
देश में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सड़कों से लेकर प्लेटफॉर्मों तक कम से कम लोग घरों से बाहर निकले इसके लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है. स्कूल, कॉलेज, स्मारकों और इमारतों समेत भीड़-भाड़ वाली सभी जगहों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी कड़ी में ट्रेनें भी कैंसिल की जा रही हैं. मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या में पहले की तुलना में काफी कमी देखी गई है।