प्रदीप शर्मा
देश में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में पिछले 24 घंटे में 7,466 नए मामले आएं है जबकि 175 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामले अब एक लाख 65 हजार के पार जा चुके हैं। आलम यह है कि भारत अब कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तुर्की को पछाड़कर नौवें पायदान पर पहुंच चुका है।
अब रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहे हैं। बुधवार के मुकाबले पिछले 24 घंटे में थोड़ी कम मौतें हुई हैं लेकिन फिर भी यह बहुत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 175 लोगों की जान ली है। बुधवार को 190 लोगों की मौत हुई थी तो मंगलवार को 172 मरीजों ने दम तोड़ा था। देश में अब तक कोरोना से 4,706 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 3,552 लोगों की जानें तो सिर्फ मई के शुरुआती 28 दिनों में गई हैं। मई में मौत का आंकड़े किस तेजी से बढ़े हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 30 अप्रैल तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या सिर्फ 1,154 थी जो अब बढ़कर 4,706 हो गई है।
देश भर में लगातार तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के 7 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। 24 घंटे में 7,466 नए मामले आए हैं जो अब तक की किसी एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। 27 मई को 7,293 नए केस सामने आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1024 से ज्यादा नए मामले सामने हैं जो किसी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल केस 16,281 हो चुके हैं। इनमें से 7,495 ठीक हो चुके हैं। अब तक यहां कोरोना से 316 मौतों की पुष्टि हुई है। हालांकि, मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है क्योंकि शहर के अलग-अलग श्मशानों, कब्रिस्तानों ने सरकार के पास कोरोना से जुड़ी 426 लोगों की मौत की लिस्ट भेजी है। दिल्ली में कोरोना किस तरह जानलेवा होता जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सफदरजंग हॉस्पिटल में 26 मई तक कोविड-19 से सिर्फ 4 मौतें हुई थीं लेकिन अब वहां यह आंकड़ा 99 से ऊपर जा चुका है।
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र और उसकी राजधानी मुंबई में दिन-ब-दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्य में कुल मामले 60 हजार के करीब पहुंच चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा भी 2 हजार के करीब है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 59,546 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां पिछले 24 घंटे में 2,598 नए केस सामने आए हैं जबकि 85 नई मौतें हुई हैं।
कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु में वायरस की रफ्तार चौंका रही है। यहां लगातार दूसरे दिन रेकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में सूबे में 827 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 559 तो अकेले राजधानी चेन्नै से हैं। तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 19,372 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 145 की मौत हो चुकी है जबकि 10,548 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।