प्रदीप शर्मा
UK में कोरोनावायरस के नए टाइप का स्ट्रेन मिलने के बाद कोविड-19 की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है. ब्रिटेन में लॉकडाउन और कई दूसरे देशों में ट्रैवल बैन का सिलसिला शुरू होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इस नए टाइप के खतरे को लेकर अलर्ट है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को India Science Festival के दौरान मीडिया से वायरस के नए टाइप को लेकर उठे सवालों पर कहा कि ‘सरकार हर बात के लिए पूरी तरह सजग है और जैसे पिछले 1 साल में आपने देखा कि सरकार ने जरूरत के अनुसार जनता के हितों की रक्षा करने के लिए जो भी जरूरी था, वह सब किया. वो सारी चीजें सरकार देख रही है लेकिन अभी अगर आप मुझसे पूछें तो इतना पैनिक करने का कोई कारण नहीं है.’
कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने और संक्रमण के मामलों में तेजी आने से चिंता में पड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक बुलाई है।
रविवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि यह नया स्ट्रेन संक्रमण के मामले में ‘नियंत्रण से बाहर है’. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड के कई हिस्सों में वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की थी. पिछले कुछ वक्त में ब्रिटेन में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़े हैं, जिसके बाद लगभग 31 फीसदी जनता फिर से लॉकडाउन में चली गई है।
कई देशों ने ब्रिटेन आने-जाने वाली फ्लाइट्स और ट्रैवल को कुछ वक्त के लिए बैन कर दिया है, जिसके बाद भारत में भी इसकी मांग उठने लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि सरकार को ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाना चाहिए।