प्रदीप शर्मा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों को गाड़ी से रौंदने के मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम ने जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को लिखित दस्तावेज सौंपकर बताया है कि मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को मारने की सुनियोजित साजिश रची थी।
इस पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि ये तो होना ही था, जब गृह राज्य मंत्री का बेटा केस में शामिल हो. उन्होंने कहा कि तभी हम केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा का मांग रहे थे. सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मंत्री का बेटा किसानों को मारने की साजिश में शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो मंत्री इस्तीफा दें. सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि मोदी सरकार 303 सांसद होने के अंहकार में डूबी हुई है।
उधर, आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की इंक्वायरी रिपोर्ट सामने आने के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बर्खास्तगी की मांग की है।
किसानों द्वारा दायर FIR में आशीष मिश्रा का नाम है, जिसमें कहा गया है कि किसानों के शांतिपूर्ण मार्च के बीच से आशीष अपनी कार से तेज गति से लोगों को रौंदते निकल गया।
सीजीएम कोर्ट में विवेचक दिवाकर ने विवेचना के दौरान पहले से दर्ज कुछ धाराएं हटाने और मुकदमे में नई धाराएं बढ़ाने की रिमांड मांगी है। विवेचक की ओर से मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों पर हत्या, बलवा के साथ धारा 307 जानलेवा हमला, 326 गंभीर चोट पहुंचाने और धारा 34 सामान्य आशय शामिल है। इसके अलावा शस्त्र अधिनियम की धारा 3/ 25, 30 भी बढ़ाने का प्रार्थनापत्र दिया है। इसके अलावा हादसे से संबंधित धारा 279, 338 व 304 (ए) को हटाया भी गया है। विवेचक ने माना है कि यह घटना लापरवाही से नहीं, बल्कि साजिशन की गई है। सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अदालत ने सभी आरोपियों को मंगलवार को जेल से तलब किया है।
सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपियों के खिलाफ सामान्य आशय से जानलेवा हमला करने, घातक हथियारों से गंभीर चोटें पहुंचाने और लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करने का अपराध भी पाया गया है। इसलिए विवेचक ने रिमांड में आरोपियों के खिलाफ इन अपराधों की धाराएं बढ़ाने की अर्जी कोर्ट में दी है। जिस पर सीजेएम ने 14 दिसंबर को सभी आरोपियों को जेल से तलब किया है।