प्रदीप शर्मा
जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने आज पहले कांग्रेस में शामिल होकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया और अब एक बड़ा बयान दिया है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होते ही जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने बयान देते हुए कहा है कि राफेल डील के कारण गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर बीमार हुए हैं. दरअसल गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर लंबे समय से पैंक्रियाज की बीमारी से जुड़ा इलाज करा रहे हैं. अभी हाल ही में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी देकर उनके गोवा के आवास पर भेजा गया है और वहीं उनकी पूरा इलाज चल रहा है।
इससे पहले मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैं आज सुबह राहुल गांधी से मिला और उन्होंने मेरा पार्टी में स्वागत किया. मुझे भरोसा है कि मेरे समर्थक मुझे समर्थन देते रहेंगे।
आज मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी कैंपेन के बीच मानवेंद्र ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
मानवेंद्र सिंह ने हाल ही में बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली की थी. वहां उन्होंने ‘कमल का फूल, बड़ी भूल’ कहते हुए बीजेपी से अपना रास्ता अलग कर लिया था. दरअसल, मानवेंद्र की बीजेपी के प्रादेशिक नेतृत्व और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लंबे समय से खटपट चल रही थी. राज्य के बाड़मेर व जैसलमेर के साथ-साथ आसपास के राजपूत समुदाय में मानवेंद्र और उनके जसोल परिवार की अच्छी पकड़ मानी जाती है।
बीजेपी से मानवेंद्र के संबंध 2014 के लोकसभा चुनाव में ही खराब हो गए थे, जब बीजेपी की तरफ से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा और विदेश मंत्री रहे उनके पिता जसवंत सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया गया था. इसके बाद जसवंत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े और बीजेपी के उम्मीदवार से हार गए थे।