लोकराज डेस्क
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में मची भितरघात पर कोर्ट में मामला चल रहा है. हाई कोर्ट ने सीबीआई से 29 अक्टूबर तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है और सीबीआई डायरेक्टर राकेश अस्थाना की गिरफ्तारी पर तब तक के लिए रोक लगा दी है. इसके अलावा राकेश अस्थाना से सीबीआई डायरेक्टर ने कामकाज वापस ले लिया है. इसके अलावा कोर्ट ने गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र कुमार को 7 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है।
दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने अपने ही नंबर दो अधिकारी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर केस दर्ज किया था. अस्थाना ने एफआईआर रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी जिसकी आज सुनवाई थी. डीएसपी देवेंद्र ने को भी कल सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. देवेंद्र कुमार ने भी एफआईआर रद्द करवाने और जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था।
सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत मामले में कल सीबीआई के ही डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था. देवेंद्र कुमार को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान सीबीआई ने अपनी एजेंसी के खिलाफ ही बड़ा बयान दिया. डीएसपी देवेंद्र कुमार की 10 दिन की रिमांड मांगते हुए सीबीआई ने कहा कि एजेंसी में जांच के नाम पर उगाही का धंधा चल रहा है।
सीबीआई के मुताबिक, सतीश सना 26 अक्टूबर को दिल्ली में नहीं था, वो हैदराबाद में था, जबकि देवेंद्र ने 26 तारीख को उसका फर्जी स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर दिया। ये स्टेटमेंट 161 का है सवाल-जवाब के रूप में हैं। सवाल नंबर 5 में पूछा गया था कि तुमने किसी भी नोटिस का जवाब नही दिया, तुमने ये कैसे सोच लिया कि तुम्हारी जांच प्रकिया पूरी हो गयी है। उसका जवाब था कि वो राज्यसभा मेंबर से मिला था जिन्होंने बोला था कि उनकी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा से बात हो गयी है अब तुम्हे पूछताछ के लिए नोटिस नहीं आएगा।
गौरतलब है कि अस्थाना पर आरोप है कि मीट निर्यातक मोइन कुरैशी की संलिप्तता वाले एक मामले की जांच में एक कारोबारी को राहत देने के लिए उन्होंने कथित तौर पर घूस ली थी। राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में हैदराबाद के व्यापारी सतीश बाबू सना ने दावा किया है कि उसने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को पिछले साल 3 करोड़ रुपये दिए थे। सीबीआई ने सतीश साना की शिकायत के आधार पर अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।