लोकराज डेस्क
बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे का मसला सुलझ गया है। शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकसभा में सूबे की बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी।
बैठक के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। अमित शाह के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत हो चुकी है। अमित शाह द्वारा की गई घोषणा पर सहमति बन गई है। दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर जल्द घोषणा कर दी जाएगी। और शाह ने ये भी कहा कि रामविलास पासवान और कुशवाहा भी हमारे साथ हैं।