लोकराज राज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तीसरी बार उज्जैन दौरे पर आए। उन्होंने यहां भगवान महाकाल का अभिषेक किया। इसके बाद एक चुनावी सभा को संभोधित करते हुए कहा- भाजपा ने राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया है। क्षिप्रा नदी से पानी चुरा लिया। कुंभ मेले को भी नहीं छोड़ा। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़ा वाले बयान पर तंज भी किया। कहा- पकौड़े तलोगे तब भी भाजपा आपका पैसा और तेल चोरी कर लेगी। नोटबंदी का पैसा नहीं आएगा और आपका पकौड़ा भी ले जाएंगे। धर्म की बात करते हैं, लेकिन इनका धर्म भ्रष्टाचार है, ये है भाजपा।
राहुल ने कहा कि अगर देश का फाइनेंस मिनिस्टर चोर विजय माल्या को भगाता है, तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। खुलकर फाइनेंस मिनिस्टर कहता है कि हा जाने से पहले 9500 करोड़ के चोर ने मेरे साथ मुलाकात की। मेहुल चौकसी और नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया। जितना पैसा मनरेगा में कांग्रेस ने एक साल में डाला उतना पैसा नीरव मोदी ले गया।
राहुल ने कहा मैं झूठे वादे नहीं करता। चुनाव के 10 दिन बाद आप 10 गिनना, कांग्रेस पार्टी का चीफ मिनिस्टर मध्यप्रदेश के किसान का कर्जा माफ करेगा। अगर बहाने बनाएगा चीफ मिनिस्टर तो फिर कांग्रेस का दूसरा चीफ मिनिस्टर कर्जा माफ करेगा। गाँधी ने कहा “मोदीजी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की। शिवराज जी जहां जाते हैं, घोषणा करते हैं। तेंडुलकर रन बनाता है, शिवराजजी घोषणा करते हैं।
कश्मीर पर बात करते हुए राहुल ने कहा मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया। आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोला। कश्मीर में हिंदुस्तान के राजनेता शहीद नहीं होते, प्रधानमंत्री शहीद नहीं होते, आर्मी का जवान रोज शहीद हो रहा है। यह गलती नरेंद्र मोदी की है।
राफेल का मुद्दा उठाते हुए कहा राहुल गाँधी ने कहा यूपीए सरकार ने बोला कि एचएएल के पास एक्सपीरिएंस है और उसे हवाई जहाज का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। 526 करोड़ रुपए हर हवाई जहाज की कीमत होगी। मोदीजी फ्रांस गए, उनके साथ दल में अनिल अंबानी जी गए। राफेल डील से एचएएल को बाहर कर दिया। मैं आपको बता दूं कि कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान की सेना पर जो हवाई जहाज बम गिरा रहे थे वे मिग-सुखोई और मिराज सरकारी कंपनी HAL ने बनाए थे।
सीबीआई का डायरेक्टर राफेल पर इन्क्वायरी शुरू करने जा रहा था। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता। सबको पता चल जाता कि देश के चौकीदार ने क्या किया लेकिन दो बजे रात को डरकर, कांपते हुए हिंदुस्तान के चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को हटाया। मोदी डरते हैं कि जिस दिन सीबीआई में राफेल की इन्क्वायरी शुरू हुई, उस दिन सच सामने आ जाएगा।
ये लोग (भाजपा) नीरव, चौकसी और माल्या को भाई कहते हैं और जिस गरीब महिला को जेल में डाला गया है, उसे हम बहन कहते हैं। गरीब महिला के घर में गलत बिल आता है, वो पैसा नहीं दे पाती। उसे मध्यप्रदेश की सरकार अंदर कर देती है। जो लोग 35 हजार करोड़ लेकर भागते हैं, उन्हें कोई कुछ नहीं कहता। ऐसा हिंदुस्तान हम नहीं चाहते। हम सिर्फ न्याय चाहते हैं।