प्रदीप शर्मा
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को मजबूती लाने की कोशिश जारी है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने भी तीसरे मोर्चे को बनाने में कांग्रेस के साथ आज खड़े नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में नायडू ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को शॉल भी पहनाई।
चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद राहुल और नायडू ने कहा कि बीजेपी सभी संस्थानों को खत्म करने में लगी है. बीजेपी से देश के भविष्य को बचाना है. यही हमारी प्राथमिक्ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम दोनों पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ेंगे। राफेल सौदे को लेकर बीजेपी पर दोबारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है। राफेल जांच से पहले सीबीआई में बदलाव किया गया।
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. बीजेपी देश की संस्थाओं पर हमला कर रही है. सभी चीजों का जवाब सही समय पर देंगे. देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, भष्टाचार हो रहा है, राफेल का मुद्दा है, अनिल अंबानी और 30 हजार करोड़ रुपये और किसान के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेंगे.’
चंद्रबाबू नायडू बीते कुछ समय से देश में गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने और महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं। इसी लिए उन्होंने आज ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार व नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉ फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भविष्य का कार्यक्रम मिल-बैठकर तय किया जाएगा. इस दौरान तीनों बड़े नेताओं ने एक स्वर में कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है और सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और टीडीपी एक साथ चुनाव लड़ने के लिए सीट शेयरिंग पर बात कर रहे हैं. ये बातचीत स्टेट लेवल के नेताओं के बीच चल रही है।
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू बीते कुछ समय से गैर बीजेपी दलों को एकजुट कर महागठबंधन की कवायद में जुटे हैं. माना जा रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस और टीडीपी गठबंधन हो गया है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस का दक्षिण में दूसरा बड़ा गठबंधन होगा। क्योंकि इससे पहले कर्नाटक जेडीएस के साथ कांग्रेस का गठबंधन है. बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश में CBI और RBI जैसे संस्थानों पर हमला किया जा रहा है, हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हमलोग यहां अन्य पार्टियों के स्वागत के लिए हैं कि वे हमारे साथ आएं।
पवार ने कहा सीबीआई, ईडी और रिजर्व बैंक में क्या हो रहा है, यह हर कोई देख रहा है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. हमने समान विचार वाली पार्टियों के बीच एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम की आवश्यकता पर चर्चा की है. सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि इस देश के संस्थआन भी परेशानी को देख रहे हैं. हम सबको इस पर काम करना चाहिए. हमें लोकतंत्र को बचाना है. यह हमारा कर्तव्य है और इसीलिए हमलोग यहां साथ आए हैं।