लोकराज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के देवरी सागर में चुनावी सभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर जमकर निशान साधा। राहुल गांधी ने बेरोजगारी और किसानों की समस्या, नोटबंदी, अमीरों की कर्जमाफी जैसे कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले चुनाव में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे की याद दिलाई। राहुल ने कहा, “मोदी जी अपने भाषण में साढ़े चार साल के रिकॉर्ड की बात करते हैं लेकिन कितने युवाओं को रोजगार दिया, उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते। मध्य प्रदेश की सरकार ने 15 साल और केंद्र ने 4 साल में कितनों को रोजगार दिया, किसी को नहीं बताया।’ राहुल ने कहा कि नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है जिसके चलते गरीब, मजदूर, किसान, छोटे कारोबारी को लाइन में लगा दिया गया और कालेधन वाले हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से भाग गए।
राहुल गांधी ने कहा कि चीन हर दिन 50 हजार नौकरी पैदा करता है। वहीं भारत में स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं के बाद भी मोदी सरकार हर दिन सिर्फ 450 नौकरी पैदा करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान बेरोजगारी दुगनी हो गई है और युवाओं में आत्महत्या की दर दो हजार फीसदी बढ़ी है। राहुल ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। और कहा कि मध्यप्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी है। स्कूलों और अस्पतालों का निजीकरण हो गया है जहां लोगों की पहुंच नहीं है। उन्होंने कहा शिवराज चौहान जी ने मध्य प्रदेश के एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। कांग्रेस सरकार आएगी तो खाली पड़े सरकारी पदों को भरेंगे और मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी पद देंगे। राहुल ने कहा कि नोटबंदी से बड़ा घोटाला देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। राहुल ने कहा, नोटबंदी करके नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के गरीब लोगों की जेब में हाथ डालकर उनका पैसा निकालकर हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों की जेब में डाला है।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले भ्रष्टाचार की बातें करते थे। आजकल उनके भाषण में भ्रष्टाचार की बातें नहीं होती। वह कहते थे कि 56 इंच की छाती है। मुझे पीएम नहीं चौकीदार बनाओ। आजकल भाषण में मोदी भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करते।
राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पूरा मध्यप्रदेश जानता है व्यापम घोटाले में शिवराज चौहान जी और उनके परिवार का क्या रोल है। राहुल ने घोटालों की सूची गिनाते हुए कहा, “ई-टेंडरिंग घोटाला – 3000 करोड़ आपसे छीन लिये गये। सारे टेंडर शिवराज चौहान जी के लोगों को दे दिये गये। मिड-डे-मील घोटाला, नर्मदा घोटाला… पूरी लिस्ट बनी हुई है।”
राहुल गांधी ने किसानों ने वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के 10 दिन के अंदर मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। कर्जा माफ करने में 11वां दिन नहीं लगेगा। राहुल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने लोगों के लिए लागू की गई नीतियों को उपहार में नहीं दिया है। यह लोगों की ही है। आज मोदी सरकार उन्हें लोगों से छीन रही है। हम आपको यह वापस दे देंगे जो आपका ही है।”