भोपाल : केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए वर्ष 2019-20 के आमबजट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निराशाजनक बताया है। उनका कहना है कि यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला है।
कमलनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, आमजन इस बजट से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिए इस बजट में कुछ नहीं है, यह महंगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत प्रदान करने के बजाय इसे और महंगा कर दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा, इस बजट में अभी भी 2022-2024 के सबको घर, बिजली सहित कई सपने दिखाए गए हैं। मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए, उन्हें कर्ज से राहत के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।
कमलनाथ ने इस बजट को हर वर्ग के खिलाफ बताते हुए कहा, किसान, गांव, गरीब, युवाओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और आमजन के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। इस बजट से विकास की रफ्तार धीमी होगी। यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है। अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है।