मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन मंगलवार को 71 वर्ष की हो गईं। जया के जन्मदिन पर उनकी संतानों अभिषेक व श्वेता ने उनके लिए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने जीवन में सहारा देने के लिए उनके प्रति अपने प्यार को साझा किया।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा की और कहा, ओ कैप्टन माई कैप्टन। वहीं अभिषेक ने अपनी मां की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की और लिखा, मां। यह शब्द अपने आप में ही सब कुछ कहता है। जन्मदिन मुबारक मां। लव यू। श्वेता ने सोमवार रात को यहां अपनी मां व उनकी सहेलियों के लिए रात के खाने की मेजबानी की थी।