नई दिल्ली : अभिनेता टाईगर श्रॉफ जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सही संयोजन के हिसाब से सही स्क्रिप्ट ढूंढना बहुत मुश्किल है, जो कि आपको अपनी सही कार्य क्षमता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
टाईगर श्रॉफ से इस बारे में बात करने पर उन्होंने आईएएनएस को बताया कि, मैं फिल्म में एकल भूमिका में हूं, या किसी हीरो के साथ टीम में हूं, यह सब फिल्म की स्क्रिप्ट पर आधारित होता है। ऋतिक सर के साथ मैं जिस फिल्म को कर रहा हूं, वह निश्चित रूप से किसी एक कलाकार को लेकर नहीं बनाई जा सकती है।
अभिनेता ने आगे कहा, सही स्क्रिप्ट और सही संयोजन का मेल का काफी दुलर्भ है, जो हमें हमारे क्षमताओं को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है। इस एक्शन थ्रिलर परियोजना का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इसके पहले टाईगर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ चुके हैं।