काबुल :अफगान सैनिकों ने हेलमंद प्रांत में स्थित तालिबान केंद्र पर धावा बोलकर 7 बंदियों को वहां से निकाला और शनिवार की रात को इस क्रेंद्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। पिछले पांच दिनों में ऐसा दूसरी बार किया गया है।
इससे पहले 7 फरवरी को सुरक्षा सैनिकों ने कुंदुज़ क्षेत्र में स्थित चाहर दारा जिले में स्थित केंद्र में ऐसा कर चुके हैं जिसमें पांच लोगों को मुक्त कराया गया था।