देहरादून : अफगानिस्तान, भारत में आयरलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। इस दौरान अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें तीन टी-20, पांच वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेंगी।
सीरीज की शुरुआत देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से हो रही है।
अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शहजाद और आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन, पॉल स्टर्लिग और जॉर्ज डोकरेल पर सभी की निगाहें होंगी।
यह दूसरी बार होगा कि अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ सीरीज खेलेंगी। इससे पहले हुई सीरीज में आयरलैंड ने अफगानिस्तान की मेजबानी की थी।
इसी मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते साल सीरीज खेली गई थी।