डकार (सेनेगल) : म्रिस के फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने लगातार दूसरी बार अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इंग्लिश क्लब लिवरपूल से खेलने वाले सलाह ने इस पुरस्कार को जीतने के लिए अपने साथी खिलाड़ी सेनेगल के सादियो माने और गबोन के पियरे एमेरिक-आउबामेयांग को मात दी।
आउबामेयांग आर्सेनल के लिए क्लब फुटबाल खेलते हैं। सलाह ने मंगलवार को यहां समारोह के दौरान कहा, मैंने बचपने से इस पुरस्कार को जीतने का सपना देखा है और अब मैं लगातार दो बार इसे जीतने में कामयाब हुआ हूं। उन्होंने कहा,मुझे दो बार यह पुरस्कार जीतकर गर्व महसूस हो रहा है।
मैं अपने परिवार और अपने टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इस पुरस्कार को अपने देश को समर्पित करना चाहता हूं। लिरपूल के लिए पिछले सीजन 26 वर्षीय सलाह ने 44 गोल दागे और अपनी टीम को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल तक लेकर गए। हालांकि, उन्होंने विश्व कप में केवल दो गोल किए लेकिन उसके बाद से अब तक वह लिवरपूल के लिए 29 मैचों में 16 गोल दाग चुके हैं।