नई दिल्ली : वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को जब संसद में पांच लाख रुपये तक की आय में छूट की घोषणा की, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और उसके सहयोगियों ने टेबल थपथपाए और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
मंत्री ने इस बाबत अपने बयान की शुरुआत मध्यवर्ग के लिए चिंता जताकर की और चुनाव पूर्व बजट में नौकरीपेशा और पेंशनधारकों को बड़ी राहत की घोषणा की।
इस घोषणा का अधिकांश सांसदों और प्रधानमंत्री मोदी ने मेज थपथपा कर स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस घोषणा से ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आए।
सत्ता पक्ष की ओर से तालियों की थपथपाहट कुछ देर में मोदी-मोदी के गूंज में तब्दील हो गई। गोयल इस नारे के समाप्त होने के बाद ही अपना भाषण दोबारा शुरू कर सके।