नई दिल्ली : पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल बुधवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए। प्रवर्तन निदेशालय एयर इंडिया के फायदे वाले मार्गो को निजी एयरलाइंस को देने की जांच के संबंध में पटेल से पूछताछ कर रहा है।
पटेल से लगातार दो दिन 17 घंटों से ज्यादा की पूछताछ की जा चुकी है। वह अपने वकीलों के जरिए एजेंसी को एक पत्र भेजने के बाद पूछताछ में शामिल नहीं हुए।