पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक और विधान पार्षद भी कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा सकते हैं, लेकिन उस कब्रिस्तान को 8064 की सूची में शामिल होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए सरकार ने सर्वेक्षण कराया है, जिसके आधार पर 8064 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा रही है। इसके बाद भी अगर कोई कब्रिस्तान घेराबंदी से बच जाता है, तो उसकी भी घेराबंदी कराई जाएगी।
उन्होंने सदन को बताया कि 75 प्रतिशत कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा चुकी है, जबकि अन्य कब्रिस्तानों की घेराबंदी जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन कब्रिस्तानों को लेकर विवाद है, उनकी पहचान के लिए संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।