भुवनेश्वर : एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर ने बुधवार को झारसुगड़ा के वीर सुरेंद्र साई (वीएसएस) हवाई अड्डा से भुवनेश्वर और रायपुर के लिए दो सीधी उड़ानों की शुरुआत की।
वीएसएस हवाई अड्डा के निदेशक सुदेश कुमार चौहान ने बताया कि ये उड़ानें केंद्र सरकार के उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत शुरू की गई है।
एलायंस एयर की पहली उड़ान यहां सुबह 9.50 बजे बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से शुरू हुई, जो सुबह 11 बजे झारसुगडा पहुंची। वहीं, झारसुगडा से यह उड़ान दोपहर 12 बजे चली और भुवनेश्वर दोपहर 1.05 बजे पहुंची।
चौहान ने कहा कि पहली उड़ान में भुवेश्वर से झारसुगडा के लिए 72 यात्री सवार हुए, जबकि वापसी की उड़ान में झारसुगडा से भुवनेश्वर जाने के लिए 54 यात्री सवार हुए।
वहीं, झारसुगडा से रायपुर के लिए शाम में एक अन्य उड़ान शुरू की गई।
इस मौके पर ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास, अबरगढ़ के सांसद सुरेश पुजारी, ब्रजराजनगर के विधायक किशोर मोहंती और केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव उषा पाधी मौजूद रहे।
पाधी ने ट्वीट कर कहा, झारसुगडा आज भुवनेश्वर और रायपुर से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ गया। उड़ान योजना के तहत 170 से ज्यादा मार्गो पर उड़ानें शुरू की गई है, जो छोटे हवाई अड्डों को जोड़ रही है।
स्पाइसजेट ने इस साल 31 मार्च को वीएसएस हवाई अड्डा से नई दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ान योजना के तहत उड़ानें शुरू की थी।
–