सैन फ्रांसिस्को : गूगल के मजबूत विज्ञापन कारोबार के दम पर इसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने साल 2018 की चौथी तिमाही में 39.3 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 22 फीसदी अधिक है।
अल्फाबेट के कुल राजस्व में गूगल के विज्ञापन कारोबार ने 32.6 अरब डॉलर का योगदान दिया है।
अल्फाबेट व गूगल की मुख्य वित्तीय अधिकारी रुथ पोरट ने सोमवार को एक बयान में कहा, 2018 में हमने मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो कि साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 136.8 अरब डॉलर रही। वहीं चौथी तिमाही में यह 22 फीसदी बढ़कर 39.3 अरब डॉलर रही।
समीक्षाधीन अवधि में अल्फाबेट के ट्रैफिक और अधिग्रहण की लागत 7.4 अरब डॉलर रही, जबकि एक साल पहले यहह 6.5 अरब डॉलर थी।
पोरट ने कहा, आगे बड़े अवसरों के लिए हम नई प्रतिभाओं और अवसंरचना में निवेश पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे, ताकि दुनिया भर के हमारे यूजर, विज्ञापनदाताओं और भागीदारों के लिए हम असाधारण उत्पादों और अनुभवों को मुहैया कराते रहें। कंपनी के दुनिया भर में 98,771 कर्मचारी हैं।