नई दिल्ली : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) में संशोधन के कांग्रेस के चुनावी वादे की बुधवार को निंदा की और विपक्षी पार्टी पर अलगाववादियों व राष्ट्र विरोधी तत्वों को समर्थन देने का आरोप लगाया।
सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, आतंकवाद समर्थक लोग अफस्पा का दुरुपयोग करेंगे। यह सशस्त्र बलों को कमजोर करने व अलगाववादियों व राष्ट्र विरोधी तत्वों को समर्थन देने का प्रयास है। वे हमारे सुरक्षा बलों की प्रतिरक्षा को कमजोर करना चाहते हैं। अफस्पा को किसी तरह से कमजोर करने से बलों की प्रतिरक्षा हट जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अफस्पा पर किया गया वादा सिर्फ सनसनी पैदा करने व सशस्त्र बलों के मनोबल को गिराने के लिए है।
उन्होंने कहा, अफस्पा को हटाने की एक प्रणाली है। इस पर केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर काम करते हैं। कांग्रेस की सनसनी से राष्ट्र की सुरक्षा पर असर पड़ेगा। कांग्रेस का वादा घातक है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र साबित करता है कि पार्टी गद्दारों व अलगाववादियों को समर्थन देना चाहती है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस के घोषणा-पत्र के कुछ पहलू सशस्त्र बलों को कार्रवाई से रोकेंगे।