चेन्नई : तमिल फिल्म उर्यन्ता मणिथन में अभिनेता अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी हो गया है। इसमें वह धोती और गमछे में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एस.जे. सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया। अमिताभ की यह पहली तमिल फिल्म है जिसमें वह एक लंबी भूमिका निभा रहे हैं।
सूर्या ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, मेरी जिदंगी का सबसे खुशनुमा पल। ऐसा सपना साकार होने के लिए ईश्वर, माता और पिता का धन्यवाद जिसे मैंने कभी देखा भी नहीं था।
उन्होंने उनके साथ काम करने के लिए अमिताभ का भी आभार जताया।
तमिलवानन निर्देशित फिल्म हिंदी में भी बनाई जा रही है। आधिकारिक रूप से इस फिल्म की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी।