नई दिल्ली : वेब सीरीज ट्रिपलिंग 2 की सफलता का मजा उठा रहे अभिनेता अमोल पराशर उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें रातोंरात शोहरत नहीं मिली। इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा है।
इंजीनियर से अभिनेता बने अमोल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए फोन पर आईएएनएस को बताया, मुझे अपने जीवन में क्या करना है, इसे लेकर मैंने कभी भी योजना नहीं बनाई। मैं मुंबई आया, थियेटर किया, कई किरदार निभाए, लेकिन कहीं कुछ छूट रहा था। फिल्मों का पैमाना भिन्न होता है और नए लोगों को जल्द फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिलता। मैने कई विज्ञापनों में काम किया, धीरे-धीरे फिल्मों के प्रस्ताव मिले और उसके बाद फिर वेब में काम करने का मौका मिला।
अभिनेता ने आगे कहा, ऐसा लग रहा है कि वेब सीरीज से मैंने बड़ी छलांग लगाई है, लेकिन इन चीजों को मैंने धीरे-धीरे पाया है।
अभिनेता ने रॉकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ द ईयर, ट्रैफिक, मलयालम फिल्म मिली जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें लोकप्रियता वेब सीरीज ट्रिपलिंग 2 के किरदार डीजे चितवन से मिली।