अमरावती : आंध्र प्रदेश में किसानों को चुनाव से पहले एक और तोहफा प्रदान करते हुए प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रत्येक किसान को 4,000 रुपये की सालाना वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अन्नदाता सुखीभवा नाम से एक नई योजना को मंजूरी प्रदान की गई, जिसके तहत प्रत्येक किसान को 4,000 रुपये की सालाना वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। यह राशि केंद्र सरकार द्वारा इसी महीने अंतरिम बजट में प्रत्येक किसान परिवार के लिए घोषित 6,000 रुपये की सलाना सहायता राशि के अतिरिक्त होगी।
उन्होंने कहा कि पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसान जो केंद्र की योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं होंगे, उनको 10,000 रुपये सालाना दिया जाएगा।
कृषि मंत्री एस. चंद्रमोहन रेड्डी ने कहा कि किराये के खेत पर खेती करने वाले किसान को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के 54 लाख किसानों को मिलेगा।
पिछले सप्ताह सरकार ने विधानसभा में पेश अंतरिम बजट में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।
मंत्री ने कहा कि किसानों के बैंक खाते में पैसे फरवरी के आखिर में जमा करवा दिए जाएंगे। इसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त 2,000 रुपये भी शामिल होंगे।