नई दिल्ली : मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह मजेदार और सहज भूमिकाएं निभाना चाहती हैं।
यह पूछे जाने पर कि वह किस तरह की पटकथाएं देख रही हैं? इस पर अंकिता ने आईएएनएस से कहा, मैं ऐसी भूमिका चाहती हूं, जो मजेदार हो। जो मैं खुद सहजता से कर सकूं और गंभीर तरह का किरदार नहीं चाहती। झलकारीबाई जैसी भूमिकाएं हमेशा याद रहेंगी .. लेकिन हां, मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो आसान हो।
अन्य फिल्म के बारे में पूछे जाने पर पवित्र रिश्ता की अभिनेत्री ने कहा, कई प्रस्ताव मिल रहे हैं।
कंगना रनौत द्वारा निर्देशित मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में अंकिता ने झलकारीबाई की भूमिका निभाई। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है।