मुंबई : अभिनेत्री अनुजा साठे आगामी शो खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी में नजर आएंगी। झांसी की रानी मणिकर्णिका की जिंदगी पर आधारित शो में वह जानकी देवी के किरदार में नजर आएंगी।
अनुजा ने एक बयान में कहा, मैं इस देश के सम्पन्न इतिहास की बड़ी प्रशंसक रही हूं और किसी भी तरह से इसका हिस्सा होने पर हमेशा अच्छा महसूस होता है। मैं इसमें जानकी का किरदार निभाऊंगी, जिसमें ग्रे शेड भी है और मैं काफी लंबे अर्से के बाद ऐसा किरदार निभाने जा रही हूं।
अनुजा के मुताबिक, उनकी यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें उनके किरदार में कई आयाम नजर आएंगे।
उन्होंने कहा कि अपने किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने कहानी को बेहतर ढंग से समझने के लिए मराठी इतिहास पर साहित्य पढ़ना शुरू कर दिया है।
शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा और इसमें अनुष्का सेन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।