मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी हमशक्ल अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं। उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज साझा किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में अनुष्का की तरह दिखने वाली माइकल्स की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई।
माइकल ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा करते हुए लिखा, हाय अनुष्का शर्मा, शायद हम जुड़वां हैं।
जूलिया के ट्वीट पर अनुष्का भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने लिखा, ओएमजी हां! .. मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही।
30 वर्षीया अभिनेत्री अनुष्का को इससे पहले फिल्म जीरो में देखा गया था। इसमें अभिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।