सैन फ्रांसिस्को : प्रौद्योगिकी दिग्गज एप्पल अपने सस्ते आइफोन एसई की बिक्री अमेरिका में क्लियरेंस स्टोर्स के माध्यम से दोबारा शुरू करने जा रही हैं।इसके तहत कंपनी आईफोन एसई के 32 जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 249 डॉलर और 299 डॉलर में बेचेगी, जबकि पहले ये स्मार्टफोन्स 349 डॉलर और 449 डॉलर की कीमत पर बिक रहे थे।
मैकरूमर्स की रविवार की रिपोर्ट में बताया गया, ये ब्रांड न्यू, अनओपेन्ड, और अनलाक्स मॉडल्स है, जिनका स्पेसेफिकेशंस भी समान है, जिसमें 4 इंच का रेटिना डिस्पले, ए9 चिप, टच आईडी, और 12 मेगापिक्सल कैमरा शामिल है। यह डिवाइस उन यूजर्स में लोकप्रिय है, जो छोटे आकार के स्मार्टफोन्स पसंद करते हैं या फिर जिन्हें आईफोन 5 की तरह का डिजायन पसंद है।
रिपोर्ट में बताया गया कि हालांकि, जानेमाने एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने पहले भी नए आईफोन एसई लांच करने को लेकर शक जाहिर किया है, लेकिन पिछले साल जुलाई में एक रिसर्च कंपनी ने दावा किया था कि कंपनी ने नए आईफोन एसई को लांच करने की योजना स्थगित कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2018 में एप्पल ने नए आइफोन एसई का निर्माण को बंद करने का फैसला लिया था।