ताईपे : वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के लिए अपने राजस्व अनुमान में कटौती के एक हफ्ते बाद एप्पल ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए नए आईफोन्स की वर्तमान उत्पादन योजना में 10 फीसदी की कटौती की है। निक्केई एशिया रिव्यू ने बुधवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल ने अपने आपूर्तिकर्ताओं को नए आईफोन्स का उत्पादन कम करने को कहा है।
पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब आईफोन निर्माता ने फ्लैगशिप डिवाइस के अपने नियोजित उत्पादन में कटौती की है। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने 2 जनवरी को निवेशकों को भेजे एक पत्र में कहा कि कंपनी को अब 84 अरब डॉलर राजस्व मिलने की उम्मीद है, जबकि पहले 89 अरब डॉलर से लेकर 93 अरब डॉलर तक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया था।
कुक ने कहा कि अमेरिका के साथ चीन के चल रहे व्यापार तनाव के कारण कंपनी के राजस्व पर असर हुआ है। इसके साथ चीनी अर्थव्यवस्था में मंदी ने भी कंपनी के राजस्व को प्रभावित किया है। कुक ने कहा, हालांकि हमने कुछ प्रमुख उभरते बाजारों में चुनौतियों का अनुमान लगाया था, लेकिन हम विशेष रूप से वृहद चीन में इस पैमाने पर आर्थिक मंदी का अनुमान नहीं लगा सके। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि चीन का आर्थिक वातावरण अमेरिका के साथ व्यापार तनाव बढ़ने के कारण अभी और प्रभावित होगा।