सैन फ्रांसिस्को : दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की सीरी टीम के उपाध्यक्ष बिल स्टेसियर को सात साल पद पर रहने के बाद हटा दिया गया है।
द इंफोर्मेशन की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेसियर हालांकि कंपनी में रहेंगे, लेकिन वह अब वॉइस असिस्टेंट समूह की अगुआई नहीं करेंगे। यह जानकारी इस कार्यवाही को जानने वाले पांच लोगों ने दी।
अमेजन में काम कर चुके स्टेसियर एप्पल से 2012 में सर्च और सीरी विभाग में उपाध्यक्ष के तौर पर जुड़े थे।
रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव एप्पल के मशीन लर्निग (एमएल) और आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) नीति के उपाध्यक्ष जॉन जिआनांड्रिया के एप्पल की वॉइस असिस्टेंट टीम पर पकड़ मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है।
जिआनांड्रिया का लक्ष्य विकासशील सुधार की अपेक्षा सीरी में दीर्घकालिक शोध आधारित बदलाव लाने पर रहा है।
उनके अब सीरी के लिए नया प्रमुख की तलाश करने की भी संभावना है। एप्पल ने अभी तक स्टेसियर के पद से हटाए जाने की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है।