प्रदीप शर्मा
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता विलासराव मुत्तेमवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के बारे में सवाल पूछे जाने पर मोदी के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या महात्मा गांधी और सरदार पटेल के पिता का नाम किसी को पता था?
अरुण जेटली ने सोशल साइट फेसबुक पर ब्लॉग में लिखा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक ब्रांड के लिए सिर्फ महान उपनाम को ही मुनासिब समझती है. इसलिए सामान्य परिवार के आने वाले लाखों प्रतिभावान राजनीतिक कार्यकर्ता कांग्रेस में नेतृत्व की परिक्षा में फेल हो जाएंगे. जेटली ने कहा कि वे अपने जानकार दोस्तों से तीन सवाल पूछना चाहते हैं, कि गांधी जी के पिता का नाम क्या था, सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था और सरदार पटेल की माता का नाम क्या था?
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगे लिखा कि वे लोग जिन्होंने राष्ट्र के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं उनकी कीमत पर एक परिवार को आधिकारिक तौर पर महिमामंडित करना राष्ट्र और उस पार्टी दोनों के लिए खतरनाक है. सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस सरीखे महान दिग्गजों के योगदान को कम किया गया और एक परिवार के सदस्यों को जीवन से भी बड़ा प्रक्षेपित किया गया।